September 29, 2024

शेयर बाजार ने रचा एक और इतिहास, सेंसेक्स 66000 के करीब पहुंचा, निफ्टी 19500 के पार

0

नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार को भी एक नया इतिहास रचा। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 65901 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 19529.95 पर था। अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त का असर आज  घरेलू मार्केट पर शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। सुबह बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 273.17 अंकों की तेजी के साथ 65,667.07 के स्तर पर खुला और वह 7 जुलाई के ऑल टाइम 65898.98 के करीब पहुंच गया। चंद मिनटो में ही सेंसेक्स आज 65785 के स्तर पर पहुंच गया, जो ऑल टाइम हाई से 113 अंक ही दूर था।
 

दूसर ओर,  निफ्टी 19495 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल निफ्टी 103 अंकों की बढ़त के साथ19487 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में आज हिन्डाल्को, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकार्प और टीसीएस के शेयर थे। जबकि, टॉप लूजर में एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, एशिएन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और आयशर मोटर्स थे।
 
बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद लि. शेयर बाजारों में अपनी समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लि. के 2.53 करोड़ शेयर या सात फीसद हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी यह कदम सूचीबद्धता जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाने जा रही है। खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) मार्ग से बेचे जाएंगे। इस पेशकश के लिए न्यूनतम कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

यह पेशकश 13 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पतंजलि फूड्स ने कहा है कि न्यूनतम कीमत पर वह इस शेयर बिक्री से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटा सकेगी। बीएसई पर बुधवार को पतंजलि फूड्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,228.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 44,454.78 करोड़ रुपये रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *