September 30, 2024

दीनदयाल रसोई योजना अब 100 की जगह 191 केन्द्रों पर

0

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्‍य से दीनदयाल रसोई योजना का विस्तार करते हुए इसका तृतीय चरण लागू किया गया है। योजना के तृतीय चरण में पहले से संचालित 100 रसोई केन्द्रों के साथ ही नये स्वीकृत 91 केन्द्रों पर भी इसका संचालन किया जायेगा। नये केन्द्रों में 25 चलित एवं 66 स्थाई रसोई केन्द्र हैं। नये रसोई केन्द्रों का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा।

मंत्री सिंह ने बताया है कि हितग्राही से एक थाली के लिये मात्र 5 रूपये लिये जायेंगे। राज्य शासन द्वारा 5 रूपये प्रति थाली के स्थान पर 10 रूपये प्रति थाली अनुदान दिया जायेगा। रसोई केन्द्रों का संचालन अब नगरीय निकायों द्वारा किया जायेगा। केन्द्रों पर भोजन का वितरण सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगा। योजना के संचालन के लिये भवनों का चयन और आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *