विधानसभा मार्च में भाजपा नेताओं पर केस दर्ज, सम्राट-शाहनवाज-विजय सिन्हा समेत 59 नामजद
पटना
पटना में गुरुवार को भाजपा के प्रदर्शन और विधानसभा मार्च मामले में बिहार पुलिस ने पार्टी नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है। इसमें 59 बीजेपी नेताओं को नामजद किया गया है। सैकड़ों भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को अज्ञात के तौर पर FIR में शामिल किया गया है। बीजेपी नेताओं पर कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर हंगामा करने, पुलिस के साथ मारपीट, हमला, पत्थरबाजी और सरकारी काम में बाधा का आरोप लगाया गया है। मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेनू देवी औरंगाबाद के एमपी सुशील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री नितिन नवीन समेत कई बड़े नेताओं को अभियुक्त बनाया गया है।
इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, रामकृपाल यादव, एमएलसी शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री मंगल पांडे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नाम अभियुक्तों में शामिल किया गया है। कहा गया है कि बीजेपी नेताओं ने सोच समझकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर हंगामा बवाल किया। गुरुवार को पटना में शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, रोजगार, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा की ओर से गांधी मैदान से विधानसभा ताक मार्च निकाला गया था। लेकिन डाक बंगला चौराहे पर भीड़ को रोक दिया गया। उसके बाद पुलिस और भाजपाइयों के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस की ओर से आंसू गैस, वाटर कैनन, रबड़ की गोली के बाद भीड़ को भगाने के लिए लाठीचार्ज किया गया।