September 30, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने श्रद्धेय कैलाश जोशी की जयंती पर किया पौध-रोपण

0

मुख्यमंत्री ने लगाए पीपल, कदम्ब, नीम और करंज के पौधे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कैलाश जोशी की जयंती पर उनकी स्मृति में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने श्यामला हिल्स उद्यान में स्व. जोशी के परिवार के सदस्यों के साथ पीपल, कदम्ब, नीम और करंज के पौधे रोपे। पौध-रोपण में पूर्व सांसद आलोक संजर, सर्वजयवर्धन जोशी, रजत शर्मा, पंकज शुक्ला, अनिल धार्मिक, नवल प्रजापति और विक्रम सिंह शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर रोहित शर्मा और सुकीर्ति गौर की जटिल बीमारियों का इलाज हुआ था। मुख्यमंत्री चौहान का शर्मा और सुगौर ने पौध-रोपण कर आभार माना। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा स्वेच्छानुदान मद से सहायता उपलब्ध करवाकर रोहित शर्मा का सफल उपचार पारुल अस्पताल भोपाल में और सुकीर्ति का उपचार मुम्बई में कराया गया। पौध-रोपण में डॉ. आर.के. गौर, राघव गौर, सर्वपी.के. शर्मा, रोहित शर्मा, देवकीनंदन शर्मा आदि शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ गुलाबराव बुआड़े, श्रीमती पुष्पलता बुआड़े, सोनू तथा श्रीमती शकुन्तला साहू ने अपनी विवाह वर्षगांठ पर और सुरंजना बुआड़े ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *