October 1, 2024

यूं ही नहीं कहते डॉक्टर को भगवान: एक्सीडेंट में ‘धड़’ से अलग हुए बच्चे के सिर को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जोड़ा

0

इजराइल
 
डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं इसका एक ताजा मामला देखने को मिला। इस खबर को पढ़कर आप के दिल में भी डॉक्टरों के लिए आदर और सम्मान और बढ़ जाएगा।

दरअसल, इजराइल में एक्सीडेंट के दौरान एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया जिसके बाद इजराइली डॉक्टरों ने 12 साल के बच्चे का सिर  बारा जोड़ने का चमत्कारी कारनामा कर दिखाया है। इजराइली रिपोर्ट के अनुसार, 12 वर्षीय फिलिस्तीनी सुलेमान हसन बच्चे का साइकिल और कार से एक्सीडेंट हो गया जिसमें बच्चें को गंभीर चोट लगी थी, इतना ही नहीं उसकी खोपड़ी उसकी रीढ़ की हड्डी के टॉप वर्टिब्रे से अलग हो गई थी। जिसके बाद फौरन देरी न करते हुए  उसे हाडासा मेडिकल सेंटर लाया गया और ट्रॉमा यूनिट में तुरंत उसका ऑपरेशन किया गया।

ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. ओहद इनाव ने इस ऑपरेशन को लीड किया और इस  ऑपरेशन में कई घंटे लगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने "डैमेज एसरिया में नई प्लेटें और फिक्सेशन" डाल कर बच्चे की गर्दन को दोबारा से जोड़ा गया। इनाव ने कहा, "बच्चे को बचाने की हमारी क्षमता हमारी नॉलेज और ऑपरेटिंग रूम में सबसे नई तकनीक की बदौलत हो सकी। हसन का सिर उसकी गर्दन के आधार से लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था यह ऑपरेशन जून में हुआ था लेकिन डॉक्टरों ने इसके बारे में अब बताया हालांकि हसन को सर्वाइकल स्प्लिंट के साथ छुट्टी दे दी गई और वह अभी भी डॉक्टर की निगरानी में है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *