SL vs PAK: आज से शुरू होगा पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा
नई दिल्ली
पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे का आगाज आज यानी 16 जुलाई से हो जा रहा है। इस टूर पर दोनों टीमों के बीच कुल दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे और यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। टेस्ट में पाकिस्तान का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। घरेलू धरती पर लगातार निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद अब उनकी नजरें डब्ल्यूटीसी के नए चक्र में धमाकेदार शुरुआत करने पर होगी। इस सीरीज के दोनों मुकाबलों की मेजबानी गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को मिली है। साल 2022 में भी दोनों टीमों के बीच दो मैच की ऐसी ही टेस्ट सीरीज खेली गई थी और वह सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। बात श्रीलंका की करें तो, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर जीतने के बाद घरेलू सीरीज में वह आत्मविश्वास के साथ कदम रखेगा। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण नीदरलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे, उनके पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की उम्मीद है। उनकी टीम में वापसी से मेजबानों की बैटिंग यूनिट निश्चित रूप से मजबूत होगी। आइए जानते हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान 2023 टेस्ट सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-
श्रीलंका और पाकिस्तान का स्क्वॉड
श्रीलंका स्क्वॉड: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस, निशान मदुश्का (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लक्षिता मानसिंघे, प्रवीण जयविक्रमा , दिलशान मदुष्का, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा, पथुम निसांका
पाकिस्तान स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, शान मसूद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान) (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज। आमेर जमाल, अबरार अहमद, हसन अली, नसीम शाह, नौमान अली, शाहीन शाह अफरीदी