November 29, 2024

यूपी में एक साथ खुलेंगे 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 19 जुलाई को CM योगी करेंगे लोकार्पण

0

लखनऊ
बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में एक और कीर्तिमान बनाने की तैयारी है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के लिए तैयार इन बालिका विद्यालयों में बालिकाओं के दाखिले का काम पूरा हो चुका है और इस महीने के अन्तिम सप्ताह से पढ़ाई भी शुरू हो जाएंगी। गौरतलब है कि लोकार्पण वाले इन सभी केजीबीवी में कक्षा छह से इंटरमीडिएट (कक्षा 12) तक पढ़ाई होगी।

केन्द्र सरकार के सहयोग से बनाए गए इन केजीबीवी को तैयार करने में 302 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इन विद्यालयों में बालिकाएं कक्षा 12 तक नि:शुल्क आवासीय सुविधाओं सहित फ्री में अध्ययन भी करेंगी। साथ ही इनमें पढ़ने वाली बालिकाओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ  पाठ्य पुस्तकें एवं उत्तर पुस्तिकाओं के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुयें मसलन तेल, साबुन, शैम्पू, तौलिया, मंजन, बेडिंग, स्लीपर, जूता-मोजा, यूनिफार्म तथा स्वेटर आदि भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। यह सुविधा प्रदेश में पूर्व से संचालित 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अनवरत दी जा रही है। हालांकि पूर्व के केजीबीवी में कक्षा 6 से 8 की शिक्षा आवासीय सुविधाओं के साथ नि:शुल्क दी जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *