September 30, 2024

CM केजरीवाल ने किया बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद का ऐलान, बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेंगे 10 हजार रुपये

0

नई दिल्ली
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी सरकार बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 10,000 रुपये देगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का बाढ़ से काफ़ी नुक़सान हुआ है। कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया।

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार देगी। जिनके कागजाात जैसे आधार कार्ड वगैरह बह गए, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा सीएम ने कहा कि जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गई हैं, उन्हें स्कूलों की तरफ से ये दिलावाई जाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने  मोरी गेट राहत शिविर का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया और उनसे बातचीत की। दिल्ली सरकार ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए स्थानीय स्कूलों में राहत शिविर स्थापित किए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली, पानी, भोजन, शौचालय यानी लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *