पेट्रोल-डीजल के दाम पर ग्राहकों को राहत, दाम एक बार फिर स्थिर
नई दिल्ली
कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर स्थिर हैं। देश के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल पुराने दाम पर बिक रहे हैं। यह लगातार 84वां दिन है जब तेल कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये के भाव पर है।
कैसे चेक करें दाम: अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम आप खुद भी SMS के जरिए चेक कर सकते है। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। BPCL उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
बढ़ सकते हैं दाम: आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया है। कहने का मतलब ये है कि कच्चे तेल के बढ़ते दबाव की वजह से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।