मुख्यमंत्री चौहान को इन्दौर में प्रेमनगर में बहनों ने बाँधी राखी और उतारी आरती
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर प्रवास के दौरान पल्लर नगर 60 फीट रोड स्थित प्रेम नगर पहुँचकर रहवासियों के साथ परस्पर संवाद किया। मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हित लाभ वितरण भी किये। इस दौरान इंदौर के सांसद, महापौर तथा विधायक सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने बस्ती के लोगों से पूछा कि क्या वे यहीं पर रहना चाहते हैं। रहवासियों द्वारा हाँ कहने पर उन्होंने निर्देश दिए कि उन्हें अन्यत्र विस्थापित न किया जाये। मुख्यमंत्री चौहान ने बस्ती में निवासरत सपेरा जाति के लोगों को जाति प्रमाण-पत्र बनवाने में आ रही समस्या का निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह को दिये।
मुख्यमंत्री चौहान के बस्ती में आगमन से आह्लादित सपेरा समाज की बहनों ने उन्हें राखी बाँधी और आरती उतार कर स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ संवाद कार्यक्रम में जिन लोगों को लाभांवित किया गया, उनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना में पायल सोलंकी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सजनबाई दुलाना, खाद्यान्न योजना में दिलीप नाथ और रामकंवर बाई तथा आयुष्मान योजना में हेमराज बामनिया शामिल है।