September 23, 2024

एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली मिलिट्री प्लाटून नम्बर 5 के डिप्टी कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

0

कांकेर

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत तीन लाख के ईनामी नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नम्बर 5 के सेक्शन ए का डिप्टी कमांडर सन्नु माड़वी उर्फ शिवाजी पिता बुदरू माड़वी उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम छिंदपारा मनकेली थाना/जिला बीजापुर जो नक्सली संगठन में वर्ष 2005 से सक्रिय था।

मंगलवार को छग के महानिरीक्षक बीएसएफ इन्द्राज सिंह, उप महानिरीक्षक बीएसएफ इंटलिजेंश ब्रांच के अजय अग्रवाल, हेडक्वार्टर कांकेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक बीएसएफ हरेन्दर पाल सिंह सोही, 135 वीं वाहिंनी बीएसएफ अंतागढ नवल सिंह सेनानी, अंतागढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमन सिन्हा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा आत्मसमर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया एवं शासन से प्राप्त सहायता नियमानुसार प्रदाय की जावेगी। इस दौरान अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ एवं बीएसएफ के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आत्मसमर्पित नक्सली सन्नु माड़वी उर्फ शिवाजी अनेक नक्सली वारदातों में शामिल था जिसमें फरवरी 2006 में एनएमडीसी हिरोली दंतेवाड़ा में 8 सीआईएफ जवानों की हत्या में शामिल था, 17 हथियार लूट गये थे। वर्ष 2007 विश्रामपुरी पुलिस थाना जिला कोण्डागांव में हमला कर 1 सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक की हत्या की में शामिल था। जुलाई 2009 में मदनवाड़ा कैम्प हमला, जिसमें एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवानों की हत्या में शामिल, इस एम्बुश में 300 नक्सली सुधाकर और रामेदर के नेतृत्व में शामिल रहे। अगस्त 2010 में थाना दुगुर्कोंदल थाना के भुस्की गांव में बीएसएएफ के 05 जवानों की हत्या में शामिल, हथियार लूटे। अगस्त 2019 में गोरना गांव, जिला बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें डीआरजी के जवान घायल हुए। अप्रैल 2023 में जनमिलिशिया कमांडर •े रूप में मनकेली (बीजापुर ) पंचायत एरिया में कैम्प के विरोध में पेड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध कर नक्सल बैनर पोस्टर लगाये और नवीन •ैम्प खोलने और सड़क निर्माण का विराध करने में भी शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *