September 23, 2024

हमर राजनांदगांव, हरित राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय पौधा वितरण कायर्क्रम

0

राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली के अवसर पर महापौर हेमा देशमुख के निर्देश पर राजनांदगांव विधानसभा को हरा भरा कर, पर्यवरण संरक्षण हेतु हमर राजनांदगांव हरित राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय पौधा वितरण अभियान की शुरूआत ग्राम सोमनी से युवा कांग्रेस द्वारा वृक्ष वितरण कर की गई, फलदार एवं आॅक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्ष जैसे आमला, आम, जामुन, करण, गुलमोहर आदि को ग्राम सोमनी के शीतला मंदिर प्रांगण, बस स्टैंड चौक , बाजार चौक,मिनिमाता प्रांगण ,शिक्षक नगर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोमनी पुलिस थाना,बालिका छात्रावास बिजली आॅफिस गली , अवासपारा आदि में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं युवा मितान क्लब द्वारा लगभग 1000 पौधा वितरण किया गया

इस कार्यक्रम की जानकारी लेने पर,महापौर हेमा देशमुख द्वारा बताया गया कि राजनांदगांव विधानसभा में हमर राजनांदगांव हरित राजनांदगांव अभियान के तहत वन विभाग एवं नर्सरी से मदद लेकर राजनांदगांव विधानसभा के ग्रामों में कुल 10,000 वृक्ष वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है, इस अभियान में हम प्रत्येक गांव में रहने वाले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता, बूथ अध्य्क्ष एवं युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में घर घर जाकर वृक्ष वितरण करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *