September 29, 2024

इंदौर में जी 20 समिट में रोजगार कार्य समूह EWG में डिस्कसन

0

इंदौर

इंदौर में बुधवार से जी 20 समिट में रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) में डिस्कसन शुरू हो गया है। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में हो रही इन बैठकों में आयोजक के तौर पर मध्यप्रदेश की भव्य प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक सुंदरता को प्रदर्शित किया जाएगा। इस बैठक के नतीजों की जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव 21 जुलाई को देंगे। बताया गया कि ईडब्ल्यूजी की यात्रा जी-20 श्रम और मंत्रियों (एलईएम) की बैठक में समाप्त होगी, जहां वे इन परिणामों पर चर्चा करने और उन्हें लागू करने के लिए जुटेंगे।

इस बैठक में जी-20 के सदस्य और अतिथि देशों, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों और व्यापार-20, श्रम-20, स्टार्टअप-20, थिंक-20 और यूथ-20 जैसे समूहों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।  चौथी ई डब्ल्यू जी बैठकों में जहां एक ओर 86 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, वहीं 24 मंत्री समेत 165 प्रतिनिधि एलईएम की आगामी बैठक में भाग लेंगे।

आईएलओ, ओईसीडी और विश्व बैंक सहित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और नियोक्ता संघ के प्रमुख भी बैठक में शामिल होंगे। कार्यसमूह की बैठकों में भारत ई-श्रम पोर्टल जैसे नवाचारों को भी रखा जा रहा है।

इस पोर्टल के माध्यम से अंसगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के बारे में सरकार के पास पूरी जानकारी रखी जाती है जो उनके और उनके परिवार के हितों की दिशा में कदम उठाने के लिए सहायक सिद्ध होती है। इन बैठकों में स्थानीय स्तर पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंदौर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *