September 29, 2024

प्रदेश के 5 स्थानों से निकलेगी संत रविदास जन-जागरण यात्रा

0

25 जुलाई से प्रारंभ होकर 12 अगस्त को सागर में होगा समापन

भोपाल

सागर में बनने वाले संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण के लिये 25 जुलाई से प्रदेश के 5 स्थानों से जन-जागरण यात्रा शुरू होगी। जन-जागरण यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिये जन-सामान्य से एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्र किया जायेगा। यात्रा के दौरान संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित रथ भी चलेगा। रथ में संत रविदास जी का चित्र, पादुका एवं कलश भी रहेगा, जिनका जगह-जगह पर पूजन होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियों का भी उल्लेख होगा।

जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी, उन जिलों के मार्गों में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएँ की जायेंगी। पहली यात्रा नीमच जिले के नीमच सिटी से प्रारंभ होगी। दूसरी यात्रा धार जिले के माण्डव से प्रारंभ होगी। तीसरी यात्रा श्योपुर से प्रारंभ होगी। चौथी यात्रा बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के बीजाटोला से प्रारंभ होगी। पाँचवी यात्रा सिंगरौली जिले के बैढ़न से 25 जुलाई को प्रारंभ होगी। यह सभी यात्राएँ 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी। सागर में समारोहपूर्वक इनका समापन होगा। यह यात्राएँ प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेंगी। उल्लेखनीय है कि सागर जिले में बड़तुमा में संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed