ऊर्जा मंत्री तोमर भूमि-पूजन के लिये स्कूटी चलाकर पहुँचे
ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा ग्वालियर में 2 करोड 67 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
भोपाल
विकास पर्व
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विकास पर्व के तहत उपनगर ग्वालियर में 2 करोड 67 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान जो वायदे आपसे किए थे उनको विकास पर्व में पूरा किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की धारा इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगी।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, सीवर एवं विद्युत आदि से संबंधित विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। साथ ही कहा शीघ्र ही बिरला नगर प्रसूति गृह का लाभ क्षेत्र के आमजन को मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इसमें बच्चों के लिये एसएनसीयू यूनिट बनाई जा रही है। अब क्षेत्र के नवजातों को जेएएच या जिला अस्पताल नहीं जाना पडेगा। बहोडापुर पर 30 बेडेड अस्पताल बन रहा है। इसके साथ ही संजीवनी क्लीनिकों का विस्तार भी किया जा रहा है।