रीवा के बाल सुधार गृह से फिल्मी स्टाइल में फरार हुए 8 नाबालिग आरोपी, पूरी घटना CCTV में कैद
रीवा
मध्य प्रदेश के रीवा जिलें से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। बाल सुधार गृह से फिल्मी स्टाइल में 8 नाबालिग अपचारी दीवार फांद कर भागते दिख रहे है। सभी बाल आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ फरार हुए हैं। पहले बाल कैदियों ने सुरक्षा गार्ड को गुमराह कर दिया और सुधार गृह में लगे सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया। इसके बाद छत में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर सभी 8 बाल अपराधी दीवार कूदकर फरार हो गए। मामले की जानकारी लगने के बाद हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद इन सभी की तलाश शुरु कर दी गई है। बाल कैदियों के भागने का एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।
मामला सुबह 8 बजकर 40 मिनट का है। बाल संप्रेक्षण गृह से 8 बाल कैदियों के फरार होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। 8 बाल कैदी पूरी रणनीति के साथ छत पर पहुंचे दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर दीवार कूदकर बड़ी आसानी से भाग गए। सुबह जब बाल सुधार गृह के स्टॉप को इनके भागने की सूचना दी गई तो हड़कंप मच गया और तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। ये सभी बाल कैदी बीते 6 महीने से चोरी के मामले में यहां बंद थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इस बाल सुधार गृह से बाल आरोपी फरार होने की खबर आई है। इससे पहले भी यहां से बाल आरोपी के भागने की कई मामले सामने आ चुके है। इनके फरार होने के बाद ड्यूटी टाइम पर तैनात स्टॉप पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं।