November 29, 2024

एक दिन में दुनिया के टॉप अमीरों ने गंवाए 35,27,13,95,00,000 रुपये

0

नई दिल्ली
 दुनिया के टॉप रईसों के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। वॉरेन बफेट (Warren Buffett) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को छोड़कर बाकी सभी अमीरों की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखने को मिली। इन अमीरों को नेटवर्थ एक झटके में 43 अरब डॉलर यानी 35,27,13,95,00,000 रुपये कम हो गई। सबसे ज्यादा झटका दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) को लगा। मस्क की नेटवर्थ में 20.3 अरब डॉलर की गिरावट आई।

इसी तरह जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को 5.32 अरब डॉलर का फटका लगा जबकि मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के 4.70 अरब डॉलर स्वाहा हो गए। लेकिन बफे की नेटवर्थ में 1.25 अरब डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ में 1.19 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। टॉप 15 अरबपतियों में केवल तीन रईसों की नेटवर्थ  बढ़ी।

मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में  9.74 फीसदी गिरावट आई। इससे मस्क की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक वह 234 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड आरनॉल्ट हैं।

उनकी नेटवर्थ में 1.57 अरब डॉलर की गिरावट आई और अब यह 201 अरब डॉलर रह गई है। बेजोस 155 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में तीसरे, बिल गेट्स (138 अरब डॉलर) चौथे और लैरी एलिसन (131 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। एलिसन की नेटवर्थ में 3.66 अरब डॉलर की गिरावट आई।

अंबानी-अडानी की नेटवर्थ
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अमेरिका के स्टीव बालमर 120 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 2.60 अरब डॉलर गंवाए। बफे 116 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ सातवें, जकरबर्ग (110 अरब डॉलर) आठवें, लैरी पेज (109 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (104 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 99.5 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं।

अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 60.9 अरब डॉलर के साथ 22वें नंबर पर हैं। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 8.09 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। अडानी इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने वाले अरबपति हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 59.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed