September 28, 2024

यूपी में आज शुरू होगा ‘वृक्षारोपण अभियान’, ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम के तहत लगाए जाएंगे 35 करोड़ पौधे, CM ने की लोगों से अपील

0

यूपी
उत्तर प्रदेश को हरा भरा करने और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लक्ष्य के तहत आज यानी शनिवार को राज्य में 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे और एक दिन में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे। वहीं सीएम ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों से अपील की है कि सभी लोग कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और मिशन ग्रीन यूपी का लक्ष्य पूरा करें।

बता दें कि सीएम योगी ने प्रदेश में इस बार 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 30 करोड़ पौधे 22 जुलाई को और 5 करोड़ पौधे 15 अगस्त को रोपे जाएंगे। इसके लिए सरकार के सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज इस अभियान की शुरुआत होगी। इससे पहले सीएम ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि "हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है. हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन विचारों को आत्मसात करते हुए आज 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' थीम पर प्रारंभ हो रहे 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।"

CM योगी ने लोगों से यह की अपील
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'यह लक्ष्य सहजीवन-सहअस्तिव का संदेश देती अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है। अतः पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित करते इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। आप सभी से अपील है कि आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाएं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *