रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में आज जमकर बरसेंगे बादल, भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर संभाग के रायगढ़, जांजगीर और उससे लगे जिलों में एक दो जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग के भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
इन इलाकों में हुई बारिश (आंकड़े सेंटीमीटर में )
भोपालपट्टनम् -8 सेमी, माकड़ी, बिलासपुर 7 सेमी, बीजापुर, दुर्ग 6 सेमी, फरसगांव,केशकाल, भैरमगढ़, कटेकल्याण, कोडागांव, डौंडीलोहारा, डोंगरगढ़ -5 सेमी, नरहरपुर, बकावंड गुंडरदेही, चरामा, नारायणपुर,पाली, देवभोग, धमतरी, मानपुर, सुकमा, जगदलपुर, कुआकोंडा, बालोद, मोहला, उसूर डोंगरगांव, बस्तर, नगरी, कांकेर, दुर्गकोंदल, गुरुर, पखांजुर, राजनांदगांव, बडेराजपुर, कोटा, खैरागढ़, पथरिया, कुरूद, लोहांडीगुडा – 2 सेमी, मगरलोड,भानुप्रतापपुर, आरंग, बास्तानार, कोरबा, अकलतरा, गीदम, पाटन, गरियाबंद, छुरा, माना-रायपुर-एपी, दंतेवाड़ा, ओरछा 1 सेमी।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा एक चक्रवाती सिस्टम समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित फैला हुआ है।
मानसूनी द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन छिंदवाड़ा, दुर्ग, दक्षिण ओडिशा उत्तर आन्ध्रप्रदेश और उसके बाद पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर 2.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती सिस्टम निम्न स्तर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है और एक हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।
प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बारिश और गरज चमक होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौमस विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर में भी बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।