September 28, 2024

खजुराहो से वाराणसी के लिए अक्टूबर में शुरू होगी हवाई सेवा, 180 यात्री भर सकेंगे उड़ान

0

छतरपुर
पर्यटन नगरी खजुराहो घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अक्टूबर माह के अंत तक इंडिगो एयर लाइंस कंपनी अपनी नई सेवा शुरू करने जा रही है। इसमें कंपनी 180 सीटर विमान संचालित करेगी। खजुराहो एयरपोर्ट प्रबंधन ने इंडिगो कंपनी को आफिस संचालित करने के लिए जगह उपलब्ध करा दी है।

पर्यटन नगरी खजुराहों में पहुंचने के लिए अभी दिल्ली से खजुराहो के लिए स्पाइस जेट कंपनी का विमान उड़ान भरता है, लेकिन यह हवाई सेवा खजुराहो से दिल्ली के लिए ही मिलती है। इस कारण देशभर से आने वाले पर्यटक वाराणसी नहीं जा पाते। इंडिगो की नई सेवा शुरू होने से पर्यटकों की कनेक्टविटी दिल्ली-खजुराहो के अलावा वाराणसी तक बन सकेगी।

दिल्ली से खजुराहो के लिए एक ही हवाई सेवा होने से पर्यटक खजुराहो नहीं जाते हुए जयपुर, दक्षिण भारत के पर्यटन स्थलों तक जाने का प्लान करते रहे हैं। इस कारण स्पाइस जेट 69 सीटर विमान को रोजाना 50 से 60 यात्री मिल पाते थे, लेकिन अब वाराणसी सेवा से दोनों एयर लाइंस कंपनी को इसका फायदा मिल सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *