आज दिग्गजो के साथ बैठक, फिर भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव करेंगे समितिओं के गठन को लेकर चर्चा
भोपाल
भाजपा के दिग्गन नेता आज रात में फिर एक साथ जुटने जा रहे हैं। चुनाव से पूर्व बनाई जाने वाली समितियों को लेकर इस बैठक को खासा अहम माना जा रहा है। इस बैठक में प्रभारी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव सहित प्रदेश भाजपा के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। इससे पहले अश्विनी वैष्णव दोपहर में सोशल मीडिया और प्रवक्ताओं की बैठक लेंगे।
आज रात में यादव और वैष्णव के साथ प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इसमें आने वाले दिनों में पार्टी नेताओं के कार्यक्रमों के साथ ही चुनाव से पूर्व की जाने वाली तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में खासतौर से समितियों के गठन की चर्चा होगी। जिसमें गौ सेवा समिति, एससी-एसटी की समिति, एनआरआई समिति आदि पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही भूपेंद्र यादव प्रदेश के नेताओं को गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा द्वारा चुनाव के संदर्भ में तैयार किए गए आगे के प्लान को भी बता सकते हैं। वहीं अमित शाह के 26 जुलाई को संभावित दौरे को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी। इधर इस बैठक से पहले सोशल मीडिया की टीम और प्रवक्ताओं के साथ बैठक होगी।