अपर सचिव श्यामबाई धुर्वे ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए दिया आवेदन
भोपाल
आईएएस चंद्रशेखर बोरकर द्वारा सरकारी नौकरी को वाय-वाय करने के लिए वीआरएस लेने के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग की एक और अफसर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सरकारी नौकरी को बाई बाई करने की तैयारी में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ अपर सचिव श्यामबाई धुर्वे ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है। वे रिटायरमेंट के सवा साल पहले सरकारी नौकरी छोड़कर वीआरएस लेना चाहती है। उन्हें अर्थराईटिस की बीमारी है और उनके उपर अपनी बेटी की बेटी को संभालने की जिम्मेदारी भी है। इसीलिए उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी को 19 जून को वीआरएस लेने का आवेदन दिया था।
इसमें उन्होंने अपनी स्वास्थगत स्थिति को ध्यान में रखते हुए और पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते अपने वीआरएस के आवेदन पर सहानुभूमिपूर्वक विचार करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किए जाने की मांग की थी। उनका आवेदन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के पास तक गया था। उनकी सहमति के बाद श्यामबाई धुर्वे को राज्य सरकार ने 31 जुलाई से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की स्वीकृति दे दी है।
जून में ही वीआरएस ले चुके है आईएएस बोरकर
इसी तरह आईएएस चंद्रशेखर बोरकर ने भी सोलह जून को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सरकारी नौकरी को अलविदा कर दिया था। बोरकर की सेवानिवृत्ति को काफी समय था। अब वे समाजसेवा के क्षे