November 29, 2024

आधी कीमत पर टमाटर लेने उमड़ी भीड़,लायंस क्लब की अनूठी पहल

0

राजनांदगांव

100-120 रुपए किलो बिक रहे टमाटर यदि कोई आधी कीमत पर उपलब्ध करा दे तो आजकल इससे बड़ी खुशी और क्या होगी? ब मुशिकल टमाटर को लोग किलो के बदले पाव में खरीद रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार को गुरुद्वारा के सामने टमाटर खरीदने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कोई दो किलो तो कोई पांच किलो टमाटर मांग रहा था। भीड़ ने मात्र सवा दो घंटे में 270 किलो टमाटर हाथों-हाथ खरीद लिया। वहीं लाइन में लगे कई लोगों को तो बैरंग लौटना पड़ा।

दरअसल लायंस क्लब आफ नांदगांव द्वारा टमाटर की कीमतों में उत्यधिक उछाल को देखते हुए एक अनूठी पहल की गई। गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को आधे दाम में टमाटर उपलब्ध कराने गुरुद्वारा के सामने स्टाल लगाया गया था। जो टमाटर बाजार में 90-100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा था, उसे लोगों को 50 रुपये के हिसाब से दिया गया। लोगों ने लाइन में लगकर टमाटर खरीदा। यह स्टाल सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक के लिए था, लेकिन दोपहर 1.15 बजे तक ही सारे टमाटर बिक गए।

बताया गया कि संस्था ने सब्जी मंडी से थोक भाव में 13 कैरेट यानी लगभग 270 किलो टमाटर खरीदा था। थोक भाव 82 से 90 रुपये प्रति किलो पड़ा। टमाटर के स्टाल में स्वयं संस्था के पदाधिकारी खड़े थे। एक व दो किलो के पैकेट बनाकर रखा गया था। एक व्यक्ति को दो किलों से अधिक टमाटर नहीं दिया गया। बताया गया कि खरीदी के लिए लगे रुपये को संस्था के सदस्यों ने आपस में संग्रह किया था। अंतर की राशि को भी आपस में वहन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी लायन डा. आनंद वर्गीस व लायन योगेश गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा टमाटर को आधे कीमतों में जरुरतमदों को उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई थी। इसका लोगों में अच्छा प्रतिसाद मिला। यह सेवा कार्य केवल एक दिन के लिए ही था। लायन अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल व सचिव लायन आकाश चोपड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा इसी तरह का सेवा कार्य समय-समय पर किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *