November 29, 2024

मुख्यमंत्री चौहान सीहोर जिले को 133 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

0

चकल्दी और गोपालपुर में 23 जुलाई को विकास पर्व
चकल्दी में लगेगा मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ केम्प

भोपाल

विकास पर्व 16 जुलाई – 14 अगस्त 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व अंतर्गत 23 जुलाई को सीहोर जिले के भैरून्दा जनपद के ग्राम चकल्दी और गोपालपुर में 133 करोड़ 49 लाख 60 हजार रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे। ग्राम गोपालपुर में 52 करोड़ 5 लाख 56 हजार रूपये और चकल्दी में 81 करोड़ 44 लाख 4 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ग्राम चकल्दी में मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ केम्प का अवलोकन भी करेंगे। केम्प में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और पेथालॉजी जाँच के साथ नि:शुल्क दवाएँ दी जायेंगी। गंभीर बीमारी की स्थिति में जिला चिकित्सालय भेजा जायेगा। केम्प में 40 से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं, जिनमें आयुष्मान कार्ड वितरण, पूछताछ कक्ष, पंजीयन, विभिन्न रोगों की जाँच, पेथालॉजी, एक्स-रे, रेडियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, दंत रोग उपचार से संबंधित स्टॉल आदि शामिल हैं। केम्प में भोपाल के अनेक निजी अस्पतालों के चिकित्सकों सहित टाटा कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञ भी नि:शुल्क इलाज करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *