September 27, 2024

Ind vs WI 2nd टेस्ट मैच के चौथे दिन लगा रिकॉर्ड्स का अंबार, टीम इंडिया ने भी रचा इतिहास

0

नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के चौथे दिन रिकॉर्ड्स का अंबार लगा। टीम के रूप में, जोड़ी के रूप में और निजी तौर पर कई रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से देखने को मिले। भारतीय टीम ने रविवार 23 जुलाई को मैच के चौथे दिन खेल को कंट्रोल किया। पहले वेस्टइंडीज को समेटा और फिर तूफानी बल्लेबाजी कर जल्दी से रन बटोरे। उसके बाद दो विकेट भी मेजबान टीम कि गिरा लिए। इसी दौरान कई रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों, भारतीय जोड़ी और भारतीय टीम ने बनाए।

सबसे पहले और बड़े रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम ने इतिहास रचा। टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने टेस्ट मैच में कम से कम 20 ओवर खेलते हुए सबसे तेज गति से रन बनाए। जब तक का डाटा उपलब्ध है। उसके मुताबिक, टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित की तो टीम ने 24 ओवर ही खेले थे। इस दौरान टीम का रन रेट 7.54 का था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 7.53 के रन रेट से रन बनाए थे, लेकिन भारत अब नंबर पर

टेस्ट में एक टीम पारी में सबसे ज्यादा रन-रेट (कम से कम 20 ओवर)

7.54 – 181/2 दिन – भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
7.53 – 241/2 दिन- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017
7.36 – 264/7 दिन – इंग्लैंड बनाम पाक, रावलपिंडी, 2022
6.82 – 173/6 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, किंग्स्टन, 1983
6.80 – 340/3डी -एसए बनाम ज़िम, केप टाउन, 2005

अश्विन और जडेजा का कमाल
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। इन दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। भारत के लिए इस उपलब्धि को हासिल करने वाली ये दूसरी जोड़ी है। इनसे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ये कमाल कर चुकी है।  

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप
भारतीय टीम के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है। दोनों ने इस सीरीज में तीन पारियां खेली हैं और कुल 466 रन जोड़े। पहले मैच में दोनों ने 229 रन, दूसरे मैच की पहली पारी में 139 और दूसरी पारी में 98 रनों की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने अब तक 75 विकेट इस टीम के खिलाफ रेड बॉल से चटकाए हैं। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। हालांकि, वे अभी भी कपिल देव से पीछे हैं, जिन्होंने 89 शिकार वेस्टइंडीज के खिलाफ किए हैं।

टेस्ट पारी में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट
भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे तेज रन बनाने वालों की लिस्ट में ईशान किशन भी शामिल हो गए हैं। कम से कम 50 रन बनाकर वे कपिल देव, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर के बाद चौथे नंबर पर हैं। हालांकि, टेस्ट मैच में एक विकेटकीपर के रूप में तेज गति से रन बनाने के मामले में वे तीसरे बल्लेबाज हैं।

टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट भारत के लिए (कम से कम 50 रन)

161.81 – कपिल देव बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1982
161.29 – ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2022
158.33 – शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2021
152.94 – ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
145.94 – हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज, 2002

एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले विकेटकीपर

172.88 – 102*(59) – एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, पर्थ, 2006/07
161.29 – 50(31) – ऋषभ पंत (IND) बनाम SL, बेंगलुरु, 2022
152.94 – 52*(34) – ईशान किशन (IND) बनाम WI, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
145.23 – 61(42) – इयान स्मिथ (न्यूज़ीलैंड) बनाम PAK, फ़ैसलाबाद, 1990
145.23 – 61 (42) – मैट प्रायर (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 2009

अश्विन ने तोड़ा भज्जी का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 711 विकेट चटकाए थे। इसमें एशिया इलेवन के भी आंकड़े शामिल हैं। वहीं, अनिल कुंबले टॉप पर हैं। उन्होंने 956 विकेट निकाले हैं।

सबसे ज्यादा छक्के टेस्ट क्रिकेट में  
भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 90 छक्के टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं, जबकि एमएस धोनी ने 78 छक्के 144 पारियों में जड़े हैं। रोहित शर्मा 88 पारियों में ही 77 छक्के जड़ चुके हैं। जल्द ही वे भारत के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *