सीमा हैदर और सचिन की बुलंदशहर में कोर्ट मैरिज कराने की थी तैयारी, इस कारण फ्लॉप हुआ प्लान
बुलंदशहर
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले में अब एक नई बात सामने आ रही है। ऐसी चर्चा है कि सीमा के भारत आने के बाद सचिन के परिजनों ने बुलंदशहर में उन दोनों की कोर्ट मैरिज की तैयारी की थी, लेकिन जब वो इसमें कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने इसके लिए एक नया प्लान बनाया था। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागर नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ एक किराये के मकान में रह रही थी।
जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर के मामले में यूपी एटीएस द्वारा बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र में दबिश देकर दो भाइयों को पूछताछ के लिए उठाने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार, दोनों भाइयों ने अपने जनसेवा केंद्र से ही सीमा और सचिन के कुछ फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। हालांकि, यूपी एटीएस ने अभी किसी को भी हिरासत में लेने से इनकार किया है।
बुलंदशहर का नाम इस मामले में पहले भी सामने आ चुका है। सचिन के परिजनों ने बुलंदशहर में ही दोनों के कोर्ट मैरिज की तैयारी की थी, लेकिन पाकिस्तानी पहचान पत्र के कारण वकील ने दोनों की कोर्ट मैरिज कराने से इनकार कर दिया था। इस मामले में एटीएस सीमा हैदर और सचिन से गहन पूछताछ कर पूरे मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार, रविवार देर शाम एटीएस ने अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में दबिश देकर दो भाइयों को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि दोनों भाइयों ने ही सीमा और सचिन के आधार कार्ड सहित अन्य कागजातों में छेड़छाड़ की थी। दोनों पर कुछ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का भी आरोप है।
सचिन के मामा ने तैयार कराए थे दस्तावेज!
ऐसी चर्चा है कि सचिन ने अपने मामा की मदद से जनसेवा केंद्र संचालक भाइयों के जरिये अपने और सीमा हैदर के दस्तावेजों में हेरफेर कराया था। सचिन का मामा अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। – श्लोक कुमार, एसएसपी, बुलंदशहर ने कहा, ''अभी इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। जानकारी जुटाई जा रही है। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।''