महिला डांसरों के डांस के बीच युवक को हर्ष फायरिंग पड़ा महंगा, पहले भी रही है संदिग्ध गतिविधि
पटना
बिहार की राजधानी पटना से हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो महिला डांसरों के डांस के बीच युवक पिस्टल निकालकर लगातार फायरिंग कर रहा है। बुद्धा कॉलोनी थाना (पटना) पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में फायरिंग कर रहे युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है। थाना अध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि वीडियो में फायरिंग कर रहा युवक रंधीर यादव एक अपराधी है। उसके खिलाफ रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
रंधीर यादव को करीब 6 महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था, गांधी मैदान थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था। बुद्धा कॉलोनी थाना के क्षेत्र के दुजरा इलाके में अपराधी रंधीर यादव का घर है। लेकिन वायरल वीडियो कब और किस जगह का है? अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
निहार भूषण (थाना अध्यक्ष) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से हर्ष फायरिंग के मामले में आदेश जारी कर रंधीर यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले मई महीने में भी हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में विमल राय (सरपंच, नकटा दियारा पंचायत) पिस्टल से एक के बाद एक फायरिंग करते हुए नज़र आ रहे थे। उसने कुल 6 फायरिंग की थी, जिसमें 4 गोली स्टेज पर डांसरों के पैर के पास और 2 गोली हवा में फायर की थी। विमल राय की फायरिंग से डर कर डांसरों ने डांस करना बंद कर दिया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की थी। दीघा थाना की पुलिस ने सरपंच विमल राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद FIR भी दर्ज की थी।