बिजली बिल भरना अब होगा आसान, उपभोक्ताओं के लिए राहत
लखनऊ
लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 2.50 लाख उपभोक्ताओं को बिल जमा करना आसान होगा। मोहनलालगंज, गोसाईगंज, मलिहाबाद, रहीमाबाद, बनी, बिजनौर सहित 20 उपकेंद्रों के उपभोक्ता जल्द पावर कॉरपोरेशन के सीसीबी सॉफ्टवेयर से जुड़ जाएंगे। फिर उपभोक्ता यूपी के किसी भी केंद्र में बिल जमा कर सकेगा।
इन उपकेंद्रों के उपभोक्ताओं को फायदा मोहनलालगंज (ओल्ड), मोहनलालगंज (न्यू), गोसाईगंज, अमेठी, समेसी, पूरनपुर, निगोहां, माल, मलिहाबाद, मलिहाबाद तहसील, रहीमाबाद, रहमानखेड़ा, काकोरी, गहरू, बनी, बिजनौर, खुर्रमपुर, एफसीआई, सरोसा-भरोसा सहित 20 उपकेंद्रों को फायदा मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्र में अपग्रेड सेवाएं दस अगस्त से
मध्यांचल विद्युत निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार से 10 अगस्त तक मीटर रीडिंग, बिल संशोधन नहीं होगा। सिर्फ भुगतान, मीटर बदलने, कनेक्शन काटने-जोड़ने के ही काम होंगे। जनसम्पर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग व्यवस्था अपग्रेड हो रही है। 23 जुलाई से 10 अगस्त शाम छह बजे तक बिलिंग, बिल संशोधन बंद रहेगा।
यहां बंद रहेगा संशोधन
मोहनलालगंज (ओल्ड), (न्यू), अमेठी, गोसाईगंज,समेसी, पूरनपुर, निगोहां, माल, मलिहाबाद, मलिहाबाद तहसील, रहीमाबाद, रहमानखेड़ा, काकोरी, गहरू, बनी, बिजनौर, खुर्रमपुर, एफसीआई, सरोसा-भरोसा।