रेल पटरी चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार
रायपुर
रेलवे सुरक्षा बल और मंदिरहसौद पुलिस ने रेलवे पटरी चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में चार भिलाई व एक उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
बीती रात गश्त के दौरान मंदिर हसौद के ग्राम कोपरा से नारा के मध्य स्थित रेलवे लाईन के किनारे खड़े चार पहिया वाहन में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां नजर आई और जैसे ही वे उन तक पहुंचे आरोपी भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेरेबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे साथ रेलवे लाईन के किनारे रखी रेल पटरी को गैस कटर से काटकर चोरी कर ले जाना बताया। पकड़े गए आरोपियों में यशवंत मारकण्डेय उम्र 31 साल निवासी ग्राम ओडका भिलाई थाना आरंग रायपुर।
देवनाथ भारद्वाज पिता उम्र 31 साल निवासी ग्राम ओडका भिलाई थाना आरंग रायपुर। गोकुल प्रसाद खण्डेलवाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम ओडका भिलाई थाना आरंग रायपुर। एवन मारकण्डेय उम्र 26 साल निवासी ग्राम ओडका भिलाई थाना आरंग रायपुर। चंदन कुमार उम्र 35 साल निवासी ग्राम बेउर पोस्ट हुसैनाबाद थाना सहतवार बलिया (उ.प्र.)। हाल पता – शीतला माता मंदिर के पास बिहारी बस्ती गोंदवारा है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 12 नग रेल पटरी के टुकडे, छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी / 04 / एल डब्ल्यू / 7642 एवं 2 गैस सिलेण्डर एवं कटर जप्त किया।