15 अगस्त को विशेष भोज के आयोजन के निर्देश
धार
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को पीएम पोषण कार्यक्रम (मध्यान भोजन) अंतर्गत लक्षित शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज में सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलवा तथा उसके साथ लड्डू का वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भोजन स्वच्छ स्थान पर बनाया जाए। भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता की जांच के लिए संबंधित शाला के प्रधान अध्यापक, शाला के नोडल शिक्षक को दायित्व सौंपा गया है तथा शिक्षक की निगरानी में भोजन तैयार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक शाला के लिए निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी, वृद्धजन व माताओं को भी विशेष भोज में शामिल किया जाएगा। भोजन का नमूना भी 24 घंटे के लिए रखे जाने तथा भोजन वितरण से पूर्व भोजन चखने के लिए संबंधित शाला के प्रधान अध्यापक को निर्देशित किया गया है। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी को इस आयोजन की मानिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है।