ड्यूटी खत्म…पायलट के जिद के आगे लाचार हुए 3 सांसद समेत 100 यात्री, एयरपोर्ट पर फंसे
अहमदाबाद
गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर करीब 100 यात्री रविवार को अपनी फ्लाइट का इंतजार ही करते रहे। दरअसल एयर इंडिया के पायलट ने कह दिया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है इसलिए वह विमान नहीं उड़ाएगा। इसके बाद लोगों को एयरपोर्ट पर दो घंटे तक वैकल्पिक विमान का इंतजार करना पड़ा। इसमें भाजपा के कुछ सांसद भी शामिल थे।
एयर इंडिया में बाद में खेद जताया और कहा कि कॉकपिट क्रू फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट के तहत आ गया था इसलिए उसे ड्यूटी खत्म करनी पड़ी। इस नियम में कोई परिवर्तन भी नहीं किया जा सकता। रात 8 बजे एयर इंडिया के विमान में करीब 100 यात्री सवार हुए। इसमें राजकोट के सांसद मोहनभाई कुंडारिया, जामनगर की सांसद पूनम बेन माडम और राज्यसभा सांसद उम्मीदवार केसरी देव सिंह शामिल थे।
पायलट ने कह दिया कि उसकी शिफ्ट खत्म हो गई है। उसकी जिद के आगे प्रबंधन भी कुछ नहीं कर पाया। सांसदों ने भी कोशिश की कि किसी तरह विमान उड़ान भरे लेकिन कोई कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद जामनगर की सांसद पुनम बेग माडम ने जामनगर जाकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी। राज्यसभा के उम्मीदवार केशरी देव सिंह ने अहमदाबाद से फ्लाइट ली। वहीं मोहनभाई कुंडारिया ने यात्रा कैंसल करदी।
आम तौर पर अगर पता रहता है कि किसी पायलट की शिफ्ट खत्म होने वाली है तो उसके रिलीवर का इंतजाम किया जाता है लेकिन एयर इंडिया ने ऐसा नहीं किया था। पायलट ने कहा था कि डीजीसीए के तय समय के मुताबिक उसकी ड्यूटी खत्म हो गई थी। एयर इंडिया के पायलट ने बयान जारी कर कहा कि जिन यात्रियों को जल्दी दिल्ली जाना था उनको सड़क मार्ग से अहमदाबाद भेजा गया और वहां से फ्लाइट दिलाई गई। बाकी यात्रियों के लिए होटल में रुकने का इंतजाम किया गया।