November 28, 2024

Ladli Bahna Yojana 2.0 का शुभारंभ आज से भरे जा सकेंगे फॉर्म, जानें कैसे करें अप्लाई

0

भोपाल

मुख्यमंत्री लाडली बहना 2.0 के लिए मंगलवार 25 जुलाई से फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन आवेदन जमा करने की तैयारी पूरी कर चुका है और फॉर्म भरना शुरू कर दिए हैं. इंदौर शहर में नगर निगम के जोनल कार्यालय पर आवेदन लिए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त जारी करने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर में लाडली बहना अभियान 2.0 शुरू करने की घोषणा 10 जुलाई 2023 को की थी. घोषणा के तहत 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिला, और 21 से 30 वर्ष के बीच की वे विवाहित महिलाएं जिनके नाम पर ट्रैक्टर है, उन्हें भी पात्र माना गया है. पहले ये महिलाएं अपात्र थीं, लेकिन अब सीएम की घोषणा के बाद अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

20 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन
योजना के दूसरे चरण के लिए 25 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आवेदन लिए जाएंगे. इंदौर में मीडिया से चर्चा में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया ने बताया, शहरी क्षेत्र में जो वार्ड बड़े हैं वहाँ पर वार्ड स्तर पर जबकि छोटे वार्ड में निवास करने वाली महिलाओं के आवेदन ज़ोन कार्यालय पर लिए जाएंगे. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सभी 314 ग्राम पंचायतों में भी आवेदन जमा किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार योजना के दूसरे चरण में इंदौर जिले में लगभग 35,000 नए हितग्राही जुड़ने की संभावना है. पहले चरण में इंदौर जिले में 1,39,223 पात्र हितग्राही हैं.

इन बहनों को मिलेगा लाभ

    इसके तहत 21 से 23 वर्ष आयु वाली बहनें फॉर्म भर पाएंगी।
    योजना में वे बहनें भी शामिल होंगी, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, लेकिन ट्रेक्टर होने से फोरव्हीलर के मापदंड की वजह से योजना में शामिल नहीं हो पाई है।
    इनसे ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक लिया जाएगा। जिनका परिवहन विभाग की पोर्टल से आनलाइन सत्यापन कराया जाएगा।
    आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो। विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
    21 साल से 60 साल तक की विवाहित इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकती हैं. सभी को आवेदन करवाने से पहले KYC कराना जरूरी है.
     पात्रता की शर्तों में हुए नवीनतम संशोधन के अनुसार आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, योजना अंतर्गत अपात्रता की कण्डिका को संशोधित कर प्रतिस्थापित किया गया है।

जरूरी दस्तावेज

समग्र आईडी,आधार कार्ड, बैंक खाता , पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
लाड़ली बहनें ऐसे करें आवेदन

    आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    इसके बाद कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
    आपसे यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी. जिसे आपको भरना है।
    आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा।
    आपको कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॅार्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी भर फॅार्म जमा कर देना है।

लाडली बहना योजना की महत्वपूर्ण तारीखें

    नवीन हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन की तारीख – 25 जुलाई, 2023 से।
    ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तारीख- 20 अगस्त, 2023 तक।
    अंतिम सूची जारी करने की तिथि- 21 अगस्त, 2023।
    अंतिम सूची पर दावे आपत्ति- 21 से 25 अगस्त, 2023 तक।
    दावे-आपत्तियों पर जांच और निराकरण की तिथि- 26 से 29 अगस्त, 2023।
    अंतिम सूची जारी करने की तारीख- 31 अगस्त, 2023।
    स्वीकृति पत्रों का वितरण- 1 सितंबर से 3 सितंबर, 2023 तक।
    राशि का वितरण – 10 सिंतबर, 2023 से किया जाएगा।
    आगामी महीनों में भुगतान के लिए नियत तिथि- हर महीने की 10 तारीख को।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *