November 27, 2024

19 साल बाद ITC फिर से अपने होटल बिजनेस को करेगी अलग, जानें शेयर होल्डर्स की कितनी होगी हिस्सेदारी

0

नई दिल्ली

ITC Share Price: होटल से लेकर सिगरेट बेचने तक का कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी (ITC Hotels) ने सोमवार को कहा कि वह पूर्ण सब्सिडियरी यूनिट्स आईटीसी होटल्स लिमिटेड बनाकर कर अपने होटल कारोबार को अलग करेगी। कंपनी ने कहा कि होटल कारोबार के आगे बढ़ने के साथ यह तेजी से बढ़ते होटल क्षेत्र में अलग इकाई के रूप में अपने दम पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर सोमवार को 4 प्रतिशत तक टूट गए थे।

19 साल बाद हो रही है अलग
आईटीसी होटल के कारोबार में 1980 से है। पहले यह कारोबार आईटीसी की मूल कंपनी से अलग था। लेकिन 2004 में इसका मर्जर कर दिया गया। कंपनी अब 19 साल बाद फिर से इसे अलग करने जा रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को रेवन्यू 101 प्रतिशत ग्रोथ से 2585 करोड़ रुपये रहा है। आईटीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ''आईटीसी लि. के निदेशक मंडल ने 24 जुलाई, 2023 को हुई बैठक में होटल कारोबार के लिये विभिन्न वैकल्पिक ढांचों का आकलन किया और उसपर चर्चा की। विचार-विमर्श के बाद, निदेशक मंडल ने होटल कारोबार को व्यवस्था योजना (कंपनी के कारोबार पुनर्गठन को लेकर कंपनी और शेयरधारकों या कर्जदाताओं के बीच समझौता) के तहत अलग करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।''

शेयर होल्डर्स की कितनी होगी भागेदारी?
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पूर्ण सब्सिडियरी आईटीसी होटल्स लि. के गठन को भी मंजूरी दे दी। यह अनुषंगी इकाई समूह के होटल और संबंधित कारोबार का जिम्मा संभालेगी। आईटीसी ने कहा कि कंपनी के पास नई इकाई में लगभग 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और लगभग 60 प्रतिशत की बची हिस्सेदारी कंपनी के शेयरधारकों के पास होगी। यह कंपनी में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में होगी। व्यवस्था योजना को मंजूरी के लिये निदेशक मंडल की 14 अगस्त, 2023 को होने वाली बैठक में रखा जाएगा।

ITC के चेयरमैन संजीव पुरी ने क्या कहा?
आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा, ''होटल  केंद्रित इकाई का गठन भारतीय होटल एवं संबंधित उद्योग में अवसरों का उपयोग करके विकास और मूल्य सृजन आगे बढ़ाने में मददगार होगा। प्रस्तावित पुनर्गठन में आईटीसी और नई इकाई दोनों को संस्थागत तालमेल से लाभ मिलता रहेगा।'' कंपनी ने कहा,  ''अलग होने वाली नई इकाई से उपयुक्त निवेशकों और रणनीतिक भागीदारों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी…। साथ ही प्रस्तावित पुनर्गठन होटल एवं संबंधित कारोबार में कंपनी के निरंतर हितों को सुनिश्चित करेगा। साथ ही वृद्धि को गति देने और निरंतर मूल्य सृजन की दिशा में नई इकाई को दीर्घकालिक स्थिरता और रणनीतिक समर्थन प्रदान करेगा…'' बता दें, आईटीसी होटल्स की शुरुआत 1975 में हुई थी। कंपनी के पास 70 से अधिक स्थानों पर 120 होटल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed