पोन्डी (जैतगढ़) जलाशय क्षतिग्रस्त : रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया पूर्वानुमान से रूकी जन-पशुहानि
संचालक बाँध सुरक्षा के नेतृत्व में टीम स्थल निरीक्षण के लिये रवाना
भोपाल
दमोह जिले के पोन्डी (जैतगढ़) जलाशय के क्षतिग्रस्त होने से वहाँ के रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा घटना के पूर्वानुमान के बाद तुरंत एहतियाती उपाय एवं व्यवस्थाएँ की गई, जिससे कोई जन या पशु हानि नहीं हुई। स्थिति सामान्य है। संचालक, सुरक्षा के नेतृत्व में एक टीम स्थल निरीक्षण के लिये भेजी गयी है।
इस जलाशय का निर्माण वर्ष 2008 में कराया गया था। दिनांक 24 जुलाई को जलाशय का पूर्ण भराव और वेस्ट वियर से एक फीट जल के बहाव होने से मिट्टी की बोरियाँ भर कर पाइपिंग रोकने के प्रयास किये गये। इसके बाद भी जलाशय 25 जुलाई की सुबह 5 बजे क्षतिग्रस्त हो गया। जलाशय के क्षतिग्रस्त होने से डाउन स्ट्रीम में नाले के किनारे लगभग 12-13 मकानों में पानी भर गया और लगभग 20 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों को नुकसान हुआ है।