मुख्यमंत्री चौहान 26 जुलाई को सिंगरौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का करेंगे शुभारंभ
सरई में रेहंद सिंचाई परियोजना का होगा शिलान्यास
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई को सिंगरौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे और सरई में विकास पर्व के अंतर्गत रेहंद सिंचाई परियोजना एवं अन्य कार्यों का शिलान्यास/भूमि-पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान बैढ़न में सुबह 10 बजे रामलीला मैदान से संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वे यात्रा में शामिल होने वाले संतों का सम्मान भी करेंगे। संतों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट की जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12 बजे सरई में शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के सम्मेलन में शामिल होंगे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 693 करोड़ 34 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे। इनमें 672 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत की रिहंद माईक्रो सिचाई परियोजना का शिलान्यास, 9 करोड़ 90 लाख रूपये के शासकीय महाविद्यालय देवसर के सभागार तथा उत्कृष्ट विद्यालय देवसर के खेल मैदान की बाउण्ड्री वॉल का लोकार्पण, 5 करोड़ 93 लाख रूपये लागत के शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज के अतिरिक्त कक्ष तथा प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण और मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास परियोजना द्वारा 5 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत के अमहरा मलगिया डांड से करामी सड़क का लोकार्पण शामिल है।