देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 82 प्रतिशत की वृद्धि- डॉ. मनसुख मांडविया
नई दिल्ली
देश में पिछले नौ सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 82 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके कहा कि मेडिकल कॉलेजों की बढ़ती संख्या के साथ चिकित्सा शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि देश में साल 2013-14 में 387 मेडिकल कॉलेज थे। वहीं, साल 2023 में 704 मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं।