शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में 1-5वी कक्षा के अभ्यर्थियों के बीच कड़ी टक्कर, बाहर के आवेदकों की अधिक है संख्या
पटना
शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में एक से पांचवी कक्षा के अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें खासकर अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा ज्यादा होगी। कारण राज्य से बाहर के आवेदकों की बड़ी संख्या है। शिक्षक नियुक्ति में तीन लाख साढ़े 13 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। ये सभी एक से पांचवीं कक्षा के लिए परीक्षा देंगे। कुल आवेदन का लगभग साढ़े 38 प्रतिशत बाहरी आवेदक हैं। बहारी आवेदक सभी अनारक्षित श्रेणी में आएंगे।
वहीं यहां के सामान्य श्रेणी के आवेदक भी अनारक्षित श्रेणी में आएंगे। 8 लाख 14 हजार 882 आवेदन मिले हैं। इनमें 4 लाख 61 हजार 699 पुरुष और 3 लाख 53 हजार 126 महिला हैं। एक से पांचवीं कक्षा में 80 हजार पद हैं। इसमें 48 हजार पद आरक्षित श्रेणी और अनारक्षित श्रेणी में 32 हजार पद हैं। 32 हजार में भी महिलाओं के लिए 16 हजार आरक्षित है। मतलब बचे हुए 16 हजार पदो के लिए सभी बाहरी तीन लाख साढ़े 13 हजार के अलावा बिहार के अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को जोड़ दिया जाए तो संख्या चार लाख के पार कर जाएगी। अगर बीसी, ईबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार अगर बेहतर अंक लाते हैं तो इनका भी चयन अनारक्षित श्रेणी में होगा।