November 26, 2024

पुलिस ने शिवपाल यादव के निजी सचिव को थाने में बैठाया, हंगामे के बाद शख्स को छुड़ा ले गए सपा महासचिव

0

लखनऊ

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निजी सचिव अंकुश और पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस अंकुश को पकड़कर थाने ले गई और उसकी गाड़ी को बंद कर दिया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सचिव अंकुश की गाड़ी को रोका था। पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश शर्मा को हिरासत में लेने के बाद लखनऊ में आधी रात को गौतम पल्ली थाने में जमकर ड्रामा हुआ।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अपने सचिव को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही शिवपाल और उनके समर्थक थाने पहुंच गए। आधे घंटे के अंदर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने कहा कि एसपी कार्यालय के पास चेकिंग अभियान के दौरान कार में जा रहे अंकुश को रुकने के लिए कहा गया। हालांकि, अंकुश ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की और उसकी कार को रोक लिया गया और उसे गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया।

शिवपाल यादव ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
आपको बता दें कि इस बीच, शिवपाल ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने अंकुश की कार रोकी और उसे फंसाने की स्पष्ट कोशिश में पीछे की सीट पर कुछ 'हथियार' छिपा दिए। बाद में अंकुश को घर जाने की अनुमति दे दी गई और शिवपाल पास में ही रहने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने गए, जबकि बाहर भीड़ बढ़ती रही। बाद में शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर लौटने को कहा। पुलिस उपायुक्त, मध्य क्षेत्र, अपर्णा रजत कौशिक ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि पुलिस केवल नियमित जांच कर रही थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *