झारखंड :महिला विवि में हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरु
जमशेदपुर
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आगाज किया गया। विवि की कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मियों और छात्राओं के बीच तिरंगा वितरित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार सशस्त्र बलों को मिलेगा स्पेशल मेडल राजभवन और झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत वीमेंस यूनिवर्सिटी में आजादी का अमृत महोत्सव शृंखला के तहत एक अगस्त से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शनिवार से विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान है। एक राष्ट्र के रूप में हम सब संगठित रहें और परस्पर सद्भाव की भावना रखें, इस संदेश को आयोजन के माध्यम से प्रेषित करना है। मौके पर कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉ. पीके पाणि सहित प्राक्टर व परीक्षा नियंत्रक भी मौजूद रहे। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का विषय स्वतंत्रता के 75 वर्ष : झारखंड का योगदान रखा गया है। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थिति रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से यूनिवर्सिटी के बिष्टूपुर स्थित कैंपस में शिक्षा भवन के सेमिनार हॉल में आयोजित होगा।