November 25, 2024

लाड़ली बहिना योजना में मिली राशि से बहिनों का रक्षाबंधन पूरे सम्मान के साथ मनेंगा : डॉ. मिश्र

0

गृह मंत्री ने आवास योजना में 41 हितग्राहियों को दी 41 लाख की राशि
दतिया

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर हमारी बहिनें पूरे मान एवं सम्मान के साथ अपने भाईयों की हाथ कलाईयों पर राखी बांध सकें इसके लिए लाड़ली बहना योजना के तहत् अगस्त में तीसरी किश्त की राशि भी उनके खातों में जमा कराई जायेगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बड़ौनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 41 आवासहीन हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु कुल 41 लाख की राशि प्रथम एवं द्धितीय किश्त के रूप में प्रदाय की। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने इस मौके पर श्रम विभाग की योजना के तहत् पांच प्रकरणों में कुल दो लाख 55 हजार की राशि भी प्रदाय की। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में सर्वाधिक आवासों का निर्माण बड़ौनी में किया गया है।

एक वर्ष के अंदर बड़ौनी में सभी पात्र आवासहीन परिवारों को उनका पक्का मकान दिया जायेगा। इसके लिए 1200 आवासों की डीपीआर भी बना कर भेजी गई है। गृह मंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत् अब 21 वर्ष की बहने और जिनके परिवार में ट्रैक्टर है उन बहनांे को भी योजना का लाभ दिया जायेगा। 25 जुलाई से योजना के तहत् आवेदन लेने का कार्य भी शुरू हो गया है जिससे कोई भी पात्र बहन योजना के लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहिना योजना में धीरे-धीरे राशि बढ़ाकर प्रतिमाह तीन हजार रूपये की राशि बहिनों के खाते में जमा होगी। डॉ. मिश्र ने उपस्थितजनों से शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनके लाभ की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत् अब एक कृषक परिवारों को एक वर्ष में 12 हजार रूपये की राशि, लाड़ली बहना योजना के तहत् एक वर्ष में बहनों के खाते में 12 हजार रूपये और वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत् 12 हजार रूपये की राशि इस प्रकार एक परिवार को एक वर्ष में कुल 36 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी।

गृह मंत्री ने कहा बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक की चिन्ता राज्य सरकार ने की है। इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्मयंत्री लाड़ली बहिना जैसी अनेकों योजनाएं संचालित कर उनका लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब बीमार होने पर उपचार से वंचित न रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत् आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। जिसके तहत् 1 वर्ष के अंदर परिवार चिन्हित चिकित्सालयों में पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार करा सकेगा। उन्होंने कहा कि दतिया में चारो तरफ विकास ही विकास दिखाई दे रहा है। जहां बड़ौनी में सीएम राईज स्कूल शुरू किया गया है।

बड़ौनी की पहाड़ी को आकर्षित एवं सुंदर विकसित किया जा रहा है। प्रदेश में 15 वर्षो के अंदर एक भी डाकू गिरोह को बनने नहीं दिया गया है। पूरे प्रदेश में शांति का राज्य कायम किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, जिला पंचायत दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लशकरी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, बड़ौनी नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसमा कुशवाहा सर्वश्री गिन्नी राजा परमार, विपिन गोस्वामी, गोविन्द ज्ञानानी, अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमरिया, प्रवीण पाठक, बृजेश यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *