November 25, 2024

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने ‘क्राइम पार्टनर’ जेम्स एंडरसन के साथ बनाया है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड,15 साल बाद टूटेगी ये जोड़ी

0

नई दिल्ली
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड संभवतः आज यानी रविवार 30 जुलाई 2023 को आखिरी बार मैदान पर नजर आएंगे। अगर मैच आज खत्म नहीं हुआ तो फिर शायद सोमवार 31 जुलाई को भी वे गेंदबाजी करते नजर आएं। हालांकि, स्टुअर्ट ब्रॉड चाहेंगे कि वह अपना विदाई मैच या यूं कहें कि आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में मैदान पर उस दिन नजर आएं, जब उनके सबसे अच्छे जोड़ीदार जेम्स एंडरसन का जन्मदिन हैं। इस जोड़ी का तोड़ किसी के पास नहीं है।

ब्रॉड और एंडरसन ने मिलकर एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है, जो आने वाले कई सालों तक अटूट रहने वाला है। जेम्स एंडरसन ने शनिवार 29 जुलाई को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दोनों इस समय नाबाद क्रीज पर हैं और आज भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद दोनों को गेंदबाजी करनी है और यही एक पारी है, जब दोनों की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। इसके बाद ब्रॉड इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने एक विश्व रिकॉर्ड एक जोड़ी के रूप में पहले तोड़ा था और अब उसे और भी ज्यादा पुख्ता कर दिया है, जो आने वाले समय में टूटने वाला नहीं है। हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसे में कभी न कभी ये रिकॉर्ड भी धराशायी हो सकता है। दोनों का ये रिकॉर्ड है, एक जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का। ब्रॉड और एंडरसन ने अब तक 1037 विकेट साथ में मिलकर चटकाए हैं।

इन दोनों से पहले शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा ने 1001 विकेट चटकाए थे। हालांकि, उनमें एक स्पिनर और एक पेसर था, लेकिन ये दोनों तेज गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास की जोड़ी है। इस पेयर ने 895 विकेट चटकाए थे। उम्मीद है कि स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के 1037 विकेट लेने के आंकड़े में कुछ और इजाफा हो सकता है, क्योंकि एक पारी में अभी गेंदबाजी करनी है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 और जेम्स एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन पहली बार दोनों ने साथ में 2008 में कोई मैच खेला था। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में साथ उतरे थे। उस मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली थी, जबकि इससे पहले खेले गए मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ज्यादातर मैच दोनों ने साथ में खेले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed