11 वी राज्य स्तरीय थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में पीथमपुर धार की टीम पहले स्थान पर रही
धार
राज्य स्तरीय दो दिवसीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन धार में दिनांक 29-30 जुलाई को आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय थाई बाक्सिंग प्रतियोगिता में पीथमपुर के खिलाडियों ने जीते कुल 21 पदक, जिसमे 15 स्वर्ण, 5 रजत, 1 कास्य हासिल किये प्रतियोगिता में कुल 250 खिलाडियो ने भाग लिया। जिस मे पीथमपुर (धार)पहले स्थान पर खंडवा दुसरे स्थान पर उज्जैन तीसरे स्थान पर रहा। संस्था स्व.पुनाज़ी ठोसरे बहुउद्देशीय कल्याण समिती द्वारा संचालित छात्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों ने एक बार फिर धार जिले का नाम किया रोशन।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के आठ जिलों ने भाग लिया कठिन मुकाबलों में नन्हें खिलाड़ियों का हौसला देखते ही बनता था।
पीथमपुर के खिलाड़ियों में स्वर्ण पदकों में देवराज खोदे, अरविंद कोडली, आयुष कोडली, विशाल कोडली, महेंद्र राजपूत , साहिल भाटिया ,प्रिंस तेक़ाम, अभिषेक सिंह, अपेक्षित सिंह,साहिल सोलंकी, धैर्य पाटिल, मोना साहू, दिव्यंशि बार्गल, पार्थ डोबले, सलोनी पवार, रजत पदको मे यश राज खोदे, राज कोडली, माही पाटिल, अरव पाटिल, रिया पाटिल वही कास्य पदको मे अंश यादव आदि प्रतियोगिता में मुख्य कोच में खुशाल खडसे, सतीश शर्मा, सतलेश शर्मा, सतीश बिरला, कुलदीप कानपूरिया ने मुख्य भूमिका निभाई। मध्य प्रदेश थाई बक्सिंग सचिव संदीप सैनी, थाई बॉक्सिंग एसोशियान उपाध्यक्ष राहुल बोरासी, थाई बोक्सिंग एसोसियेशन धार जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र जायसवाल ने खिलाडियों को खेल के नियम से अवगत कराया ।
वही पुरुस्कार वितरन समारोह की अध्यक्षता काग्रेस प्रदेश महासचीव व धार कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह बुंदेला, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश चंद्र शर्मा, प्रेस क्लब पीथमपुर के संरक्षक अमीत त्रिवेदी, सचिव सुनील ठोसरे, चयन राठौर, महेश गर्ग, जितेंद्र पाटीदार, मितेश महाजन, डॉ विजय चौधरी, निकिता पाठक ने विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर, मैडल पहना कर खिलाड़ियों का हौसला बड़ाया। कुलदीप सिंह बुंदेला ने कहा की छोटे छोटे खिलाड़ियों के मेहनत व लगन का नतीजा है की राज्य में हमारा धार जिला प्रथम आया है।