November 23, 2024

MVA सरकार के टॉप 3 लीडर आर्थर रोड जेल में कैदी

0

मुंबई
 महाराष्ट्र के तीन सीनियर लीडर इस समय ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में अरेस्ट किए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख और नवाब मलिक जेल में बंद हैं। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत भी अब जेल में बंद हैं। इन तीनों नेताओं को ऑर्थर रोड जेल में सुरक्षा के कारण अलग-अलग बैरक में बंद किया गया है। उनके बैरक में टीवी, कैरम, किताबें और अन्य जरूरी चीजें भी मुहैया कराई गई हैं।

हर महीने मिल रहे हैं 6 हजार रुपए
हालांकि, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में फरवरी में गिरफ्तार किए गए मलिक को फिलहाल कुर्ला के क्रिटी केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। वह पिछले दो महीने से एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। जेल में बंद अन्य कैदियों की तरह इन तीनों नेताओं को भी हर महीने 6,000 रुपये का मनीआर्डर मिल रहा है। उस पैसे से वे जेल के अंदर जरूरी चीजें खरीद सकते हैं। पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में एक अगस्त को गिरफ्तार किए गए संजय राउत को अब अंडरट्रायल नंबर 8959 के तौर पर आर्थर रोड जेल में बंद किया गया है।

घर से ला सकते हैं खाना
राउत को सुरक्षा कारणों से अकेले अलग बैरक में रखा गया है। जेल प्रशासन की ओर से उनकी मांग पर उन्हें नोटबुक और पेन दिए गए हैं। वह पढ़ने के लिए जेल की लाइब्रेरी से किताबें ले सकते हैं। यदि वे कोई किताब लिखते हैं तो वो केवल जेल के दायरे में रहकर ही किताब लिख पाएंगे। शिवसेना सांसद को जेल में घर का खाना भी मिल रहा है क्योंकि मुंबई कोर्ट ने इसकी अनुमति दी है। राउत को फिलहाल 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वो 8 अगस्त से आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

23 फरवरी को अरेस्ट किए गए थे मलिक
राकांपा नेता मलिक को 23 फरवरी को ईडी द्वारा गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से कथित रूप से जुड़े एक संपत्ति सौदे में गिरफ्तार किया गया था। आर्थर रोड जेल में वो कैदी नंबर 4622 हैं। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से मलिक हिरासत में हैं, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें फिलहाल इलाज के लिए कुर्ला के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अदालत ने मलिक को आर्थर रोड जेल में बिस्तर और कुर्सी का इस्तेमाल करने और घर का बना खाना खाने की इजाजत दी थी। उन्हें भी अलग सेल में रखा गया है और उन्हें टीवी, कैरम और किताबें जैसी चीजें दी गई हैं।

अनिल देशमुख भी जेल में
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख भी आर्थर रोड जेल में भी बंद हैं। उनकी कैदी संख्या 2225 है। देशमुख पिछले 9 महीनों से आर्थर रोड जेल में बंद है। देशमुख को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में 1 नवंबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed