गायत्री परिवार के दीया ग्रुप ने किया मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण
पेंड्रा
अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दीया ग्रुप द्वारा पौधारोपण किया गया। वार्ड नंबर 2 मुक्तिधाम परिसर में डिवाइन ग्रुप के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिया मंडल की ओर से अतिथियों का स्वागत गायत्री मंत्र दुपट्टे से किया गया। अतिथियों ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर उपस्थित युवाओं को प्रेरक उद्बोधन भी दिए।
कार्यक्रम में समाजसेवी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने उपस्थिति युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबको यदि शुद्ध आबोहवा चाहिए और अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो सघन वृक्षारोपण करना होगा, क्योंकि जीवनदायिनी आक्सीजन का एकमात्र महत्वपूर्ण स्रोत वृक्ष ही है और मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान ना दिया गया तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा । इस मौके पर कामता प्रसाद महाराज ने कहा कि जिस प्रकार पृथ्वी का तापमान और प्रदूषण निरंतर बढ़ रहा है हम सभी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है और अधिक से अधिक वृक्षारोपण जैसे कार्य को करने ऐसे कार्यों में सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने गायत्री परिवार के युवा शाखा डिवाइन ग्रुप के द्वारा लगातार चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्य को एक अच्छा पहल बताया। इस मौके पर पार्षद गोलू राठौर ने पौधों के संरक्षण करने पर जोर दिया उन्होंने मुक्तिधाम को सुंदर और स्वच्छ बनाने वृक्षारोपण करने युवाओं से आवाहन किया साथ ही अच्छे कार्यों के लिए समय निकालने का आह्वान किया।सुरक्षा धागा और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ पौधे रोपित किए गए।
वृक्षारोपण के दौरान प्रीति त्रिवेदी सदस्य डिवाइन ग्रुप एवं विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला संयोजक, मीनू पांडेय विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला सहसंयोजक, सुनीता रजक, संजीव रजक शिक्षक सदस्य डिवाइन ग्रुप। प्रांतीय विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र , राजेश चौधरी , डाइट कॉलोनी से हरीश त्रिवेदी, पार्षद मैकू राम , सुनीता बलभद्र , बृजेश सोनी ,वार्ड 2 एवं 3के युवाओं की रही भागीदारी इसमें यस रजक, शिवा यादव, सचिन यादव, वार्ड नंबर 3 , कुलदीप रजक , विक्रम रजक, हर प्रसाद रजक, गौरेला से मुकेश जायसवाल उपस्थित थे।