September 22, 2024

MP की स्पेशल ब्रांच पाकिस्तान गई अंजू के मामले की जांच करेगी: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

0

भोपाल

राजस्थान से अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई ग्वालियर की अंजू की जांच प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच करेगी। इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं। दरअसल अंजू ग्वालियर की रहने वाली है और उसकी शादी राजस्थान के भिवाड़ी जिले में हुई थी।

मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उसका वहां पर स्वागत और उपहार मिले हैं, उसे संदेश गहरा जाता है। अंजू का मामला ग्वालियर से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की पड़ताल की जाए और पता किया जाए कि यह कोई अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र तो नहीं है।

इसके अलावा गृह मंत्री मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अपने 15 महीने की सरकार में हजारों के तबादले कर दिए थे। वल्लभ भवन भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बन गया था। भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है। यह चलने वाली प्रक्रिया है, उस प्रक्रिया पर ही कांग्रेस उंगलियां उठा रही है। उन्होंने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि अभी तो अमित शाह की आंधी चलना शुरू हुई है, कई तंबू उखड़ते हुए मिलेंगे। मिश्रा ने कहा कि भाजपा की ओर से चुनाव के मुद्दे स्पष्ट है। विकास हमारा मुद्दा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब यह बीमारू राज्य था, । हमरे इस प्रदेश को बीमारू से विकासशील राज्य की श्रेणी में लाए और अब विकसित राज्य की ओर लाए। कांग्रेस की सरकार थी, तब बिजली कभी-कभी आती थी अब कभी-कभी जाती है। डाकुओं का आतंक था, अब यह आंतक प्रदेश से पूरी तरह से समाप्त हो गया है। नक्सली भी खत्म कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed