September 29, 2024

जहांगीरपुरी हिंसा के 25,000 के इनामी शेख सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

नई दिल्ली
 दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में वांछित एक व्यक्ति को उत्तर पश्चिमी दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी निवासी शेख सिकंदर (38) अप्रैल में हुई हिंसा के बाद से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में उस व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके हिंसा में शामिल होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद एक योजना बनाकर सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। रंगनानी ने बताया कि सिकंदर जहांगीरपुरी थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में पहले से ही नामजद है।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी में ‘हनुमान जयंती' के मौके पर जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़पें हुईं थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, झड़प की घटनाओं के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *