जापान में खानून तूफान के कारण 260 उड़ानें रद्द
टोक्यो
जापान में तूफान खानून के असर से यहां करीब 264 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एनएचके ब्रॉडकास्टर के अनुसार तूफान के सोमवार से मंगलवार तक ओकिनावा और अमामी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में पहुंचने की उम्मीद है। जापान एयरलाइंस (जेएएल) ने तूफान के करीब आने पर आज 67 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) ने भी आज 73 उड़ानें और मंगलवार को 124 उड़ानें रद्द कर दी हैं। जापानी अधिकारियों ने ओकिनावा और अमामी निवासियों को चेतावनी दी है कि खानून तूफान से ऊंची लहरें, भूस्खलन और बाढ़ आ सकती है।
तुर्किये में यात्री बस दुर्घटना में सात की मौत, 23 घायल
अंकारा
पूर्वी कार्स प्रांत तुर्किये में रविवार को एक यात्री बस के सड़क से उतरकर राजमार्ग पर पलट जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। सरकारी टीआरटी चैनल ने यह जानकारी दी। टीआरटी ने कार्स प्रांत के गवर्नर तुर्कर ओक्सुज के हवाले से बताया कि एर्ज़ुरम-कार्स राजमार्ग के सारिकमिस जिले के काराकुर्ट गांव के प्रवेश द्वार पर पुल से गुजरने के बाद यात्री बस एक गोदाम में पलट गई। टीआरटी ने बताया कि यात्री बस लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से गिर कर पलट गई। मेडिकल टीमें, जेंडरमेरी और अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा गया।