November 24, 2024

पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों पर तेजी से कसा शिकंजा

0

भोपाल
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व मध्य प्रदेश पुलिस ने सभी जिलों में अलर्ट किया है। इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों और रेंज एडीजी-आईजी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इधर इस बार विशेष चौकसी बरतने के भी निर्देश पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए हैं।  मध्य प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से प्रतिबंधित संगठनों पर तेजी से शिकंजा कसा गया है। एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेयूएम) बांग्लादेश से जुड़े चार संदिग्धों को भोपाल और आसपास के जिलों से दबोचा था। उनसे बड़ी मात्रा में जिहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। इसके बाद हाल ही में एनआईए ने इस संगठन से जुड़े दो आतंकियों को ईटखेडी पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ा था। इसी बीच राजस्थान की एटीएस ने रतलाम से संचालित हो रहे आतंकी संगठन के लोगों को राजस्थान में पकड़ा था। इसके बाद यहां पर भी प्रदेश की एटीएस एक्टिव हुई थी, उसने भी कई लोगों को हिरासत में लेकर राजस्थान एटीएस को सौंपा था।

प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से आतंकियों की धरपकड़ की कार्रवाई में तेजी आई है। वहीं पिछले चार दिनों से कश्मीर में भी आतंकी आत्मघाती हमने करने के प्रयास कर रहे हैं। इसमें हमारे जवानों ने आतंकियों को मार गिराया है। इन सभी घटनाओं को देखते हुए प्रदेश में पुलिस को अलर्ट किया गया है। इस दौरान पुलिस स्वतंत्रता दिवस के आयोजन वाले स्थानों पर व्यापक चौकसी रखेगी। वहीं भीड़ भरे बाजारों और ऐतिहासिक और बड़ी इमारतों के साथ ही रेलवे और बस स्टेंड पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। कई जिलों को सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल भी रेंज में दिया गया है। यहां पर एडीजी-आईजी इस बल का अपने अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *