कैंपेन कमेटी में नाथ और पुत्र नकुल, दिग्विजय सिंह के साथ भाई लक्ष्मण सिंह की भी मिली जगह
भोपाल
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह एआईसीसी ने दो कमेटियों को गठन किया। कैंपेन कमेटी और इलेक्शन कमेटी का ऐलान किया गया। कैंपेन कमेटी में नाथ के साथ उनके पुत्र सांसद नकुल नाथ, दिग्विजय सिंह के साथ उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को भी जगह दी गई है।
इसमें 32 नेताओं को जगह मिली है, जबकि इलेक्शन कमेटी में 19 नेताओं को जगह दी गई,ये सभी 19 नेता कैंपेन कमेटी में भी हैं। इन कमेटियों में नाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी के गुटों को साधने का प्रयास किया गया है। जबकि अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अपने किसी भी समर्थक को इनमें जगह नहीं दिला सके।
कैंपेन कमेटी में इन्हें मिली जगह
कैंपेन कमेटी का चेयनमैन कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है। इसमें कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल के साथ ही सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, केपी सिंह कक्काजू, बाला बच्चन, तरुण भनोत, ओमकार सिंह मरकाम, विजय लक्ष्मी साधो, राजेंद्र सिंह, हिना कांवरे, लाखन सिंह यादव, सुखदेव पांसे, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, रामनिवास रावत, सुरेंद्र चौधरी, आरिफ मसूद, महेंद्र जोशी, शोभा ओझा, अशोक सिंह और राजीव सिंह को इसमें जगह दी गई है। इनके अलावा सभी फ्रंटल संगठनों और एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इसमें शामिल रहेंगे।
इलेक्शन कमेटी में कौन-कौन
इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन कमलनाथ बनाए गए हैं। इस कमेटी में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधो, तरुण भनोत, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद और फ्रंडल संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष इसमें शामिल रहेंगे। इस कमेटी में 19 वहीं नेता हैं जो कैंपेन कमेटी में शामिल हैं।