November 25, 2024

‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ के एक एपिसोड पर मचे बवाल पर शो के जज अनुराग बसु ने दिया जवाब

0

मुंबई

पॉपलुर डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के एक एपिसोड पर विवाद छाया हुआ है, जिसे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी NCPCR ने हाल ही हटाने की मांग की थी। आयोग ने 'अनुचित' कंटेंस टेलिकास्ट करने के लिए मेकर्स की आलोचना की थी और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के खिलाफ नोटिस जारी किया था। इस पूरे विवाद पर अब शो के जज अनुराग बसु का रिएक्शन आया है। मालूम हो कि 'सुपर डांसर 3' को अनुराग बसु के अलावा शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर जज करती हैं।

Super Dancer 3 में 2018-19 के दौरान एक एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था, जिसमें जजेस को कथित रूप से एक छोटे बच्चे (कंटेस्टेंट) से उसके पैरेंट्स के बारे में अनुचित सवाल पूछे गए थे। बच्चे से 'अश्लील और सेक्शुएल रिलेशन' से जुड़े सवाल पूछते दिखाया गया था। इस एपिसोड पर विवाद बढ़ गया, जिसे देख आयोग ने तुरंत ही इस एपिसोड को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कह दिया था। उस वक्त शो को अनुराग बसु, Geeta Kapur और Shilpa Shetty ही जज कर रही थीं। अब Anurag Basu ने इस पर रिएक्ट किया है और कहा है कि वह मानते हैं कि घटना शर्मनाक थी। वह इसका बचाव नहीं करेंगे।

'बचाव नहीं करूंगा, वो सब शर्मनाक था'
अनुराग बसु ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, 'मैं इसका बचाव नहीं करूंगा क्योंकि मैं समझ सकता हूं कि यह माता-पिता के लिए कितना शर्मनाक था और मैं खुद दो बच्चों का पिता हूं। 'सुपर डांसर' बच्चों का डांस रिएलिटी शो है और बच्चे अक्सर मासूमियत से बातें कहते हैं। हम उनके साथ घंटों शूटिंग करते हैं और वो बहुत सी बातें कहते हैं, जो कभी-कभी किसी के नियंत्रण में नहीं होती हैं। मैं इस बात से सहमत हूं कि मुझे बातचीत को उस दिशा में नहीं ले जाना चाहिए था कि बच्चा कुछ ऐसी बातें बोल दे, जिससे उसके माता-पिता शर्मिंदा हो जाएं।'

'सवाल पूछने में होने चाहिए सीमा, सावधानी बरतें'
अनुराग बसु ने आगे कहा, 'मुझे यह भी लगता है कि जब कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने की बात आती है तो हमें एक सीमा खींचनी चाहिए। बच्चों के साथ बातचीत करते समय सावधान रहना जरूरी है क्योंकि वो मासूमियत से ऐसी बातें कह जाते हैं, जो सही न हों। इसलिए, कायदे से तो इस पार्ट को एडिट करके हटाया जा सकता था, लेकिन यह मेरे कंट्रोल में नहीं था।'

'शो के जजेस की भी जिम्मेदारी, सतर्क रहें'
हालांकि अनुराग बसु ने यह भी कहा कि शो के जज होने के नाते उनकी भी बड़ी जिम्मेदारी बनती है। वह बोले, 'यह महत्वपूर्ण है कि हम जज के रूप में जिम्मेदार बनें। हम जो सवाल पूछते हैं, उसमें सतर्क रहें। मुझे लगता है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद बच्चे भी कुछ भी बोलते समय सतर्क रहेंगे। यह जरूरी है कि ऐसी चीजें न हों। यह मेरी निजी राय है। मैं यहां एक रियलिटी शो के जज के रूप में बोल रहा हूं, चैनल की ओर से नहीं। मुझे लगा कि स्थिति साफ करना मेरी जिम्मेदारी है क्योंकि मुझे पता है कि यह क्लिप वायरल हो गई है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *